- पहला पन्ना
- धर्म
- Photos: महाकुंभ में नागा साधुओँ का जश्न

इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ मेले में सबसे ज़्यादा आकर्षण नागा साधुओं का दीक्षा संस्कार होता है. यह सही मायने में उनका जश्न है. कुंभ में अखाड़ों की शाही सवारी और पहले शाही स्नान के बाद दीक्षा संस्कारों की तैयारियां चल रही है. इस बार जो संन्यासी नागा साधु बनने वाले हैं उन्हें दूसरे और तीसरे शाही स्नान का इंतज़ार है, जब उन्हें नागा साधु बनाया जाएगा. नागा साधुओं को पांच तरह की दीक्षा दी जाती है. महापुरुष, रुद्राक्ष, भस्म, केशायवस्त्र और लंगोटी शैव संप्रदाय के सातों अखाड़ों महानिर्वाणी, जूना, अटल, आनंद, आवाहन, निरंजनी और पंचअग्नि में से सबसे ज़्यादा नागा साधु जूना अखाड़ें में जुड़ने जा रहे है. दीक्षा संस्कार में अनुष्ठान के बाद उन्हे गंगा में अपना और अपने परिवार का पिंड दान करना होगा ताकि सभी तरह के संस्कारिक रिश्तों और मोह माया के बंधनों से उनका नाता छूट जाए और पूरी तरह से धर्म की रक्षा और मानव कल्याण के लिए खुद को समर्पित कर दें.